फोटो गैलरी

Hindi Newsधीमी ओवरगति के लिए वेस्टइंडीज पर जुर्माना

धीमी ओवरगति के लिए वेस्टइंडीज पर जुर्माना

आईसीसी चैम्पियन ट्रॉफी से बाहर होने के वेस्टइंडीज पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वर्षा बाधित ग्रुप-बी के मैच में धीमी ओवरगति के लिए जुर्माना लगाया गया...

धीमी ओवरगति के लिए वेस्टइंडीज पर जुर्माना
Sat, 15 Jun 2013 12:08 PM
ऐप पर पढ़ें

आईसीसी चैम्पियन ट्रॉफी से बाहर होने के वेस्टइंडीज पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वर्षा बाधित ग्रुप-बी के मैच में धीमी ओवरगति के लिए जुर्माना लगाया गया है।
    
मैच रैफरी एंडी पायक्रोफट ने जुर्माना लगाया। वेस्टइंडीज शुक्रवार रात निर्धारित समय के भीतर 31 ओवर पूरे करने से एक ओवर पीछे था।
    
आईसीसी खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ की आचार संहिता के तहत खिलाड़ियों को धीमी ओवरगति के लिए प्रति ओवर मैच फीस का दस प्रतिशत और कप्तान को दुगुना जुर्माना भरना पड़ता है। आईसीसी ने एक बयान में कहा कि कप्तान डवेन ब्रावो को 20 प्रतिशत और बाकी खिलाड़ियों को दस प्रतिशत जुर्माना भरना पड़ेगा।
     य
ह अपराध आचार संहिता की धारा 25.1 के उल्लंघन संबंधी है। वेस्टइंडीज ने सजा स्वीकार कर ली जिससे सुनवाई की नौबत नहीं आई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें