फोटो गैलरी

Hindi Newsहंगरी में जॉब्स के पुतले का अनावरण

हंगरी में जॉब्स के पुतले का अनावरण

सॉफ्टवेयर व इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद निर्माता कम्पनी एप्पल के सह-संस्थापक स्टीव जॉब्स के कांस्य पुतले का यहां हंगरी की राजधानी में अनावरण किया गया...

हंगरी में जॉब्स के पुतले का अनावरण
Thu, 22 Dec 2011 11:14 AM
ऐप पर पढ़ें

सॉफ्टवेयर व इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद निर्माता कम्पनी एप्पल के सह-संस्थापक स्टीव जॉब्स के कांस्य पुतले का यहां हंगरी की राजधानी में अनावरण किया गया है। जॉब्स का पांच अक्टूबर को निधन हो गया था।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक सॉफ्टवेयर डिजाइन कम्पनी ग्रैफिसॉफ्ट के मुख्यालय के बाहर यह पुतला लगाया गया है। ग्रैफिसॉफ्ट के संस्थापक गैबर बोजार ने यह पुतला बनवाया है। हंगरी के मूर्तिकार एर्नो टोथ ने इस दो मीटर ऊंचे व करीब 220 किलोग्राम वजन के पुतले को डिजाइन किया है।

कम्पनी का कहना है कि यह जॉब्स का दुनिया में पहला पुतला है। बोजार ने कहा कि मैं सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में उनका व उनकी उपलब्धियों का सम्मान करना चाहता था और खासतौर पर मेरी कम्पनी के विकास में उनके योगदान को महत्व देना चाहता था।

बोजार व जॉब्स की मुलाकात 1984 में जर्मनी के हेनोवर में हुई थी। बोजार कहते हैं कि वह एप्पल से मिली प्रेरणा व सहयोग के लिए कृतज्ञ रहेंगे।

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें