फोटो गैलरी

Hindi Newsबर्मन परिवार ने एचआईएल का मुम्बई फ्रेंचाइजी खरीदा

बर्मन परिवार ने एचआईएल का मुम्बई फ्रेंचाइजी खरीदा

डाबर इंडिया लिमिटेड के मालिक बर्मन परिवार ने हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) का मुम्बई फ्रेंचाइजी खरीद लिया...

बर्मन परिवार ने एचआईएल का मुम्बई फ्रेंचाइजी खरीदा
Wed, 14 Nov 2012 05:06 PM
ऐप पर पढ़ें

डाबर इंडिया लिमिटेड के मालिक बर्मन परिवार ने हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) का मुम्बई फ्रेंचाइजी खरीद लिया है।

अब इस लीग के लिए मुम्बई के अलावा दिल्ली, लखनऊ, रांची और पंजाब की टीमें तैयार हो चुकी हैं। इस टूर्नामेंट में छह टीमें हिस्सा लेंगी।

हॉकी इंडिया के सचिव नरेंद्र बत्रा ने अपने बयान में कहा, ''हम बर्मन परिवार का एचआईएल में स्वागत करते हैं।''

डाबर ग्रुप के निदेशक मोहित बर्मन ने कहा, ''हम राष्ट्रीय खेल के साथ जुड़कर खुश हैं। भारत में हॉकी का समृद्ध विरासत है और बर्मन परिवार भी इस विरासत में अपना योगदान देना चाहता है।''

एचआईएल के पहले संस्करण का आयोजन पांच जनवरी 2०13 से तीन फरवरी के बीच होगा। इसमें छह टीमें हिस्सा लेंगी और इस लीग को अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) की मान्यता प्राप्त है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें