फोटो गैलरी

Hindi Newsचिंताजनक: 18 देशों में हिन्दू और 125 में मुस्लिम प्रताड़ना के शिकार

चिंताजनक: 18 देशों में हिन्दू और 125 में मुस्लिम प्रताड़ना के शिकार

दुनिया भर में 2014 के मुकाबले 2015 में सरकार और निजी संगठनों की ओर से धार्मिक पाबंदियां बढ़ी हैं। 18 देशों में हिन्दू, 125 में मुस्लिम, 128 देशों में ईसाई किसी न किसी किस्म की प्रताड़ना के शिकार हो...

चिंताजनक: 18 देशों में हिन्दू और 125 में मुस्लिम प्रताड़ना के शिकार
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 12 Apr 2017 11:11 PM
ऐप पर पढ़ें

दुनिया भर में 2014 के मुकाबले 2015 में सरकार और निजी संगठनों की ओर से धार्मिक पाबंदियां बढ़ी हैं। 18 देशों में हिन्दू, 125 में मुस्लिम, 128 देशों में ईसाई किसी न किसी किस्म की प्रताड़ना के शिकार हो रहे हैं। अमेरिकी एजेंसी प्यू की ओर से बुधवार को जारी रिपोर्ट में यह दावा किया गया है। इसमें प्रभावित देशों की दो श्रेणियां हैं, अत्याधिक प्रभावित देश और कम प्रभावित देश। वहीं किसी देश में सरकार तो किसी देश में निजी संगठन लोगों को प्रताड़ित करने के लिए जिम्मेदार हैं। 

तीन साल में पहली बार बढ़ीं पाबंदियां
प्यू के मुताबिक सरकार की ओर से धार्मिक पाबंदियों में इजाफा तीन साल में पहली बार हुआ है। 2012, 2012 और 2014 में इसमें गिरावट दर्ज की गई थी। पर 2015 में एक बार फिर इसमें इजाफा हो गया। 2014 में 24 फीसदी देशों में सरकार की ओर से अत्याधिक धार्मिक पाबंदियां थीं, लेकिन 2015 में 25 फीसदी यानी 50 देशों में लोगों को इन समस्याओं का सामना करना पड़ा। 

40 फीसदी देशों में सरकार और निजी संगठनों की भी मार 
सरकार के साथ ही अगर निजी संगठन या व्यक्तियों की ओर से लगाई जा रही धार्मिक पाबंदियों को शामिल कर लिया जाए तो 40 फीसदी देश ऐसे हैं, जहां सख्त धार्मिक पाबंदियां हैं। जबकि 2014 में इनकी संख्या 34 फीसदी थी। 

एशिया प्रशांत में कम और यूरोप में ज्यादा
एशिया प्रशांत के 26 फीसदी, मध्यपूर्व-उत्तरी अफ्रीका के 30 फीसदी, अमेरिका के 37 फीसदी, सब सहारा अफ्रीका के 48 फीसदी और यूरोप के 53 फीसदी देशों में धार्मिक पाबंदिया हैं। पर सरकारी धार्मिक पाबंदियों के मामले में मध्यपूर्व और उत्तरी अफ्रीका के देश यूरोप से आगे हैं। 

33 मानकों पर आधारित रिपोर्ट 
प्यू ने यह रिपोर्ट धर्म और समाज के आधार पर किसी देश में किए जा रहे भेदभाव के आधार पर तैयार की है। इसमें हिंसा, सरकारी पाबंदी, धार्मिक संगठनों पर कार्रवाई, शिक्षा, रोजगार और सरकार की ओर से भेदभाव वाली नीति और बयान जैसे 33 मानक शामिल हैं।

इन देशों में मुश्किल में हिन्दू
भारत, नेपाल, बांग्लादेश, पाकिस्तान और श्रीलंका

अहम बातें 
-44 देश में सिख और सात में बौद्ध झेल रहे पाबंदी और प्रताड़ना।
-74 देशों में मुश्किल में यहूदी जबकि उनकी आबादी दुनिया में मात्र .2 फीसदी है।
-14 ऐसे देश थे 2014 में जहां हिन्दू उत्पीड़न के शिकार थे, यानी ऐसे देशों में इजाफा हुआ है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें