फोटो गैलरी

Hindi Newsबलजिंदर ने ओलंपिक कोटा जीता, गुरमीत को रजत

बलजिंदर ने ओलंपिक कोटा जीता, गुरमीत को रजत

पंजाब के एथलीट बलजिंदर सिंह ने एशियाई 20 किलोमीटर रेस वाकिंग (पैदल चाल) चैम्पियनशिप में पांचवें स्थान पर रहकर लंदन ओलंपिक का कोटा हासिल कर लिया...

बलजिंदर ने ओलंपिक कोटा जीता, गुरमीत को रजत
Mon, 12 Mar 2012 05:00 PM
ऐप पर पढ़ें

पंजाब के एथलीट बलजिंदर सिंह ने एशियाई 20 किलोमीटर रेस वाकिंग (पैदल चाल) चैम्पियनशिप में पांचवें स्थान पर रहकर लंदन ओलंपिक का कोटा हासिल कर लिया है।

बलजिंदर ने 1:22: 12 का समय निकाला। लंदन ओलंपिक के लिए ए क्वालीफिकेशन स्तर 1:22:30 था। चंडीगढ़ से 20 किलोमीटर दूर डेरा बस्सी के रहने वाले बलजिंदर ने पटियाला में 15 फरवरी को हुए ट्रायल में 1:22:01 का समय निकाला था।

इसी प्रतिस्पर्धा में बलजिंदर के हमवतन और राष्ट्रीय रिकार्डधारी गुरमीत सिंह ने रजत पदक जीता। उसने पिछले साल डबलिन में 1:22:05 का समय निकालकर ओलंपिक कोटा हासिल कर लिया था। उसने 1:21:31 के समय के साथ रजत पदक जीता।

वह चीन के झू चुंडोंग से सिर्फ नौ सेकंड पीछे रह गए। कोरियाई वाकर युन यंग जुन ने कांस्य पदक जीता। भारत के सुरिंदर सिंह ने 1:23:53 का समय निकाला।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें