फोटो गैलरी

Hindi Newsमूडीज ने भारत के साख परिदृश्य को स्थिर रखा

मूडीज ने भारत के साख परिदृश्य को स्थिर रखा

सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर में गिरावट के बावजूद वैश्विक रेटिंग एजेंसी मूडीज ने भारत का साख परिदृश्य स्थिर स्तर पर कायम रखा...

मूडीज ने भारत के साख परिदृश्य को स्थिर रखा
Mon, 25 Jun 2012 11:47 AM
ऐप पर पढ़ें

सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर में गिरावट के बावजूद वैश्विक रेटिंग एजेंसी मूडीज ने भारत का साख परिदृश्य स्थिर स्तर पर कायम रखा है।
     
मूडीज इन्वेस्टर सर्विस ने एक बयान में कहा कि भारत के साख परिदृश्य को स्थिर पर कायम रखा जा रहा है।

साख से संबंधित तमाम चुनौतियों मसलन कमजोर वित्तीय राजकोषीय प्रदर्शन, महंगाई तथा अनिश्चित निवेश नीति वातावरण आदि भारतीय अर्थव्यवस्था के समक्ष दशकों से हैं और इन्हें पहले ही मौजूदा बीएए3 रेटिंग में शामिल किया जा चुका है।
    
इसके साथ ही मूडीज ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था को हाल में जिन नकारात्मक परिस्थितियों मसलन वृद्धि दर में गिरावट, निवेश की रफ्तार में कमी तथा खराब कारोबारी धारणा आदि भारतीय अर्थव्यवस्था में स्थायी यहां तक कि मध्यावधि में भी बनी नहीं रहेंगी।
   
उल्लेखनीय है कि इससे पहले दो प्रमुख एजेंसियों स्टैंडर्ड एंड पूअर्स तथा फिच ने इससे पहले भारत की साख परिदृश्य को नकारात्मक कर दिया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें