फोटो गैलरी

Hindi Newsखनन पर रोक से प्रभावित होगा गोवा का आर्थिक विकास: मुख्यमंत्री

खनन पर रोक से प्रभावित होगा गोवा का आर्थिक विकास: मुख्यमंत्री

गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर ने कहा है कि खनन गतिविधियों पर रोक से राज्य की आर्थिक वृद्धि प्रभावित होगी। हालांकि, गोवा के राजस्व संग्रहण में 3 प्रतिशत का इजाफा हुआ...

खनन पर रोक से प्रभावित होगा गोवा का आर्थिक विकास: मुख्यमंत्री
Thu, 08 Nov 2012 01:34 PM
ऐप पर पढ़ें

गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर ने कहा है कि खनन गतिविधियों पर रोक से राज्य की आर्थिक वृद्धि प्रभावित होगी। हालांकि, गोवा के राजस्व संग्रहण में 3 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।

उन्होंने कहा कि खनन गतिविधियां ठहरने से राज्य के सकल घरेलू उत्पाद पर 4,000 करोड़ रुपये का असर पड़ेगा। हालांकि, विभिन्न उपायों के जरिए इसमें से 3,000 करोड़ के प्रभाव को पूरा कर लिया जाएगा। 2011-12 में राज्य की वृद्धि दर 8.3 प्रतिशत रही। चालू वित्त वर्ष में इसकी वृद्धि दर 12 फीसद रहने का अनुमान है।

मुख्यमंत्री ने कहा है कि सरकार ने इस असर को कम करने के लिए काफी कुछ किया है, लेकिन खनन गतिविधियों पर रोक से खनन क्षेत्र में कर संग्रहण प्रभावित हुआ है। पारिकर ने बुधवार शाम संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि सन्वोरड़ा तथा बिचोलिम जैसे बाजारों में कर संग्रहण 30 फीसद तक घटा है। वाहनों पर कर संग्रहण में 10 फीसद की कमी आई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें