फोटो गैलरी

Hindi Newsएफएम रेडियो तरंग की नीलामी से मिलेंगे 500 करोड़

एफएम रेडियो तरंग की नीलामी से मिलेंगे 500 करोड़

सरकार को एफएम रेडियो तरंगों की तीसरे चरण की नीलामी में 500 करोड़ रुपये की आय होने का अनुमान है। नीलामी इस साल के आखिर तक होनी है। यह जानकारी मंगलवार को एक वरिष्ठ अधिकारी ने...

एफएम रेडियो तरंग की नीलामी से मिलेंगे 500 करोड़
Tue, 20 Mar 2012 09:42 PM
ऐप पर पढ़ें

सरकार को एफएम रेडियो तरंगों की तीसरे चरण की नीलामी में 500 करोड़ रुपये की आय होने का अनुमान है। नीलामी इस साल के आखिर तक होनी है। यह जानकारी मंगलवार को एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी।

सूचना और प्रसारण सचिव उदय कुमार वर्मा ने एक कार्यक्रम के दौरान संवाददाताओं से कहा, ''उन्होंने (केंद्रीय वित्त मंत्रालय) हमें तीसरे चरण का अनुमान भेजा है, जो 500 करोड़ रुपये है।''

उन्होंने कहा, ''हम तीसरे चरण की नीलामी इस साल के आखिर तक कर लेंगे।''

वर्मा के मुताबिक तीन चरणों की नीलामी से सरकार को कुल 1,500 करोड़ रुपये की आय होने का अनुमान था।

सरकार को 31 मई 2०11 तक पहले और दूसरे चरण की नीलामी से लगभग 1,733 करोड़ रुपये की आय हो चुकी है।

तीसरे चरण की नीलामी से एफएम रेडियो स्टेशन देश के 227 नए शहरों में भी खुल जाएंगे। और इस तरह देश में एक लाख से अधिक आबादी वाले सभी शहरों में एफएम रेडियो स्टेशन हो जाएंगे।

पहले और दूसरे चरण की नीलामी में देश के 86 शहरों को शामिल किया गया था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें