फोटो गैलरी

Hindi NewsSTT घटकर हुआ 0.1 प्रतिशत

STT घटकर हुआ 0.1 प्रतिशत

सरकार ने प्रतिभूति सौदा कर (एसटीटी) को घटाकर 0.10 प्रतिशत कर दिया है। सरकार के इस कदम से इक्विटी सौदों की लागत...

STT घटकर हुआ 0.1 प्रतिशत
Fri, 16 Mar 2012 02:58 PM
ऐप पर पढ़ें

सरकार ने प्रतिभूति सौदा कर (एसटीटी) को घटाकर 0.10 प्रतिशत कर दिया है। सरकार के इस कदम से इक्विटी सौदों की लागत घटेगी।
  
वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने बजट (2012-13) पेश करते हुए यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि पूंजी बाजारों में लेन देन लागत घटाने के लिए, मैं नकद आपूर्ति सौदों पर एसटीटी में 20 प्रतिशत कमी कर के 0.125 प्रतिशत से 0.10 प्रतिशत करने का प्रस्ताव करता हूं।
 
उल्लेखनीय है कि एसटीटी को 2004 में शुरू किया गया था और यह शेयरों की खरीद फरोख्त पर लगता है। एक अनुमान के अनुसार शेयर बाजारों में सौदा लागत में 51 प्रतिशत हिस्सा एसटीटी का है। बाजार भागीदारों ने वित्तमंत्रालय के अधिकारियों के साथ बजट पूर्व बैठक में एसटीटी को समाप्त करने का मुद्दा उठाया था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें