फोटो गैलरी

Hindi Newsएफआईआई ने किया 1,400 करोड़ का शुद्ध निवेश

एफआईआई ने किया 1,400 करोड़ का शुद्ध निवेश

विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मार्च के पहले सप्ताह में भारतीय शेयर बाजारों में करीब 1,400 करोड़ रुपये (25.4 करोड़ डॉलर) का शुद्ध निवेश...

एफआईआई ने किया 1,400 करोड़ का शुद्ध निवेश
Sun, 10 Mar 2013 03:08 PM
ऐप पर पढ़ें

विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मार्च के पहले सप्ताह में भारतीय शेयर बाजारों में करीब 1,400 करोड़ रुपये (25.4 करोड़ डॉलर) का शुद्ध निवेश किया। इस तरह चालू कैलेंडर वर्ष में एफआईआई का कुल निवेश 8.88 अरब डॉलर (47,909 करोड़ रुपये) हो चुका है।

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार एक से 8 मार्च के दौरान एफआईआई ने 24,206 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे, जबकि इस दौरान उन्होंने 22,795 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। इस तरह उनका शुद्ध निवेश 1,411 करोड़ रुपये रहा।

सीएनआई रिसर्च के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक किशोर पी ओस्तवाल ने कहा कि भारतीय शेयर बाजारों को लेकर एफआईआई का उत्साह कायम है। वित्त मंत्री ने चालू संसद सत्र के दौरान कुछ और सुधारों का संकेत दिया है जिससे आगामी महीनों में एफआईआई का प्रवाह जारी रहेगा।

एक अन्य बाजार विश्लेषक ने कहा कि देश की आर्थिक वृद्धि दर और रुपये में अस्थिरता विदेशी निवेशकों के समक्ष अन्य चिंताएं हैं। भारतीय शेयर बाजारों में विदेशी निवेश को आकर्षित करने के लिए वित्त मंत्री ने सेबी को मजबूत करने और प्रतिभूति लेनदेन कर में कटौती का प्रस्ताव किया है, जिससे निवेशकों की शेयरों में सौदे की लागत घटेगी।

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें