फोटो गैलरी

Hindi Newsफेड कप एथलेटिक्स में चार खिलाड़ी डोपिंग के दोषी

फेड कप एथलेटिक्स में चार खिलाड़ी डोपिंग के दोषी

भारतीय एथलेटिक्स पर डोपिंग का साया फिर मंडराने लगा है। पिछले महीने पटियाला में हुई फेडरेशन कप सीनियर राष्ट्रीय चैम्पियनशिप के दौरान चार और एथलीटों को प्रतिबंधित दवाओं के सेवन का दोषी पाया...

फेड कप एथलेटिक्स में चार खिलाड़ी डोपिंग के दोषी
Tue, 15 May 2012 04:30 PM
ऐप पर पढ़ें

भारतीय एथलेटिक्स पर डोपिंग का साया फिर मंडराने लगा है। पिछले महीने पटियाला में हुई फेडरेशन कप सीनियर राष्ट्रीय चैम्पियनशिप के दौरान चार और एथलीटों को प्रतिबंधित दवाओं के सेवन का दोषी पाया गया।

चारों के ए नमूनों में स्टानोजोलोल और मेथांडियेनोन स्टेरायड के अलावा मेथिलहेक्सानीमाइन स्टीम्युलेंट पाया गया। राष्ट्रीय डोपिंग निरोधक एजेंसी के महानिदेशक राहुल भटनागर ने कहा कि 21 से 23 अप्रैल तक होने वाली चैम्पियनशिप में नमूने चक्काफेंक, भालाफेंक और तारगोला फेंक स्पर्धाओं के लिए गए थे।

उन्होंने कहा कि ये एथलीट पंजाब और इलाहाबाद के हैं और इनमें कोई बड़ा नाम शामिल नहीं है। भटनागर ने कहा कि 16वें फेडरेशन कप सीनियर राष्ट्रीय एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के दौरान नाडा ने डोप नियंत्रण कार्यक्रम शुरू करके 47 नमूने एकत्र किए थे। इनमें से चार प्रतिबंधित दवाओं के सेवन के दोषी पाए गए हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें