फोटो गैलरी

Hindi Newsअमेरिकी सीनेट की बैठक का हिस्सा बनीं इवा लोंगोरिया

अमेरिकी सीनेट की बैठक का हिस्सा बनीं इवा लोंगोरिया

पूर्व डेसपरेट हाउसवाईव्स स्टार इवा लोंगोरिया ने अमेरिकी सीनेट की एक बैठक में शिरकत...

अमेरिकी सीनेट की बैठक का हिस्सा बनीं इवा लोंगोरिया
Fri, 10 May 2013 10:44 AM
ऐप पर पढ़ें

पूर्व डेसपरेट हाउसवाईव्स स्टार इवा लोंगोरिया ने अमेरिकी सीनेट की एक बैठक में शिरकत की। इस बैठक का उद्देश्य अल्पसंख्यक महिलाओं के व्यावसायिक अवसरों को और विस्तत करने की जरूरत पर जोर देना था।
   
डेली स्टार की खबर के अनुसार, 38 वर्षीय अभिनेत्री ने सीनेट की स्मॉल बिजनेस एंड इंटरप्रेन्योरशिप कमेटी (लघु व्यवसाय और उद्यमिता समिति) में शिरकत की और सांसदों के समक्ष अपने विचार रखे।
   
उन्होंने अपने इवा लोंगोरिया फाउंडेशन के जरिए किए जा रहे अपने प्रयासों का भी उल्लेख किया। इस फाउंडेशन के जरिए जरूरतमंदों को उद्यम चलाने के लिए प्रशिक्षण और छोटे रिण उपलब्ध कराए जाते हैं।
   
उन्होंने अधिकारियों से स्मॉल बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन्स वुमन बिजनेस सेंटर्स प्रोग्राम (लघु व्यवसाय प्रशासन की महिला व्यवसाय केंद्र कार्यक्रम) जैसे सरकारी संस्थानों के लिए राशि बढ़ाने पर जोर दिया ताकि इस कार्य और वहद स्तर पर किया जा सके।
   
बैठक के बाद लोंगोरिया ने ट्विटर पर लिखा, सीनेट की बैठक में शामिल होना मेरे लिए सम्मान की बात है आज हमने अल्पसंख्यक महिलाओं के व्यवसाय के मुद्दे पर बात की।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें