फोटो गैलरी

Hindi Newsफॉक्सवैगन चीन में लगाएगी सात कारखाने

फॉक्सवैगन चीन में लगाएगी सात कारखाने

यूरोप की सबसे बड़ी कार कंपनी फॉक्सवैगन की चीन में सात और कारखाने खोलने की योजना...

फॉक्सवैगन चीन में लगाएगी सात कारखाने
Fri, 15 Mar 2013 01:49 PM
ऐप पर पढ़ें

यूरोप की सबसे बड़ी कार कंपनी फॉक्सवैगन की चीन में सात और कारखाने खोलने की योजना है। कंपनी की सालाना आय के बारे में जानकारी देते हुए फॉक्सवैगन के मुख्य कार्यपालक अधिकारी मार्टिन विंटरकोर्न ने कहा कि आने वाले साल में हम कम से कम 10 नये कारखाने स्थापित करेंगे।

विंटरकोर्न ने कहा कि इन 10 में से सात कारखाने अकेले चीन में होंगे। वर्ष 2016 से फॉक्सवैगन इन चीनी कारखानों से सालाना 3,00,000 वाहनों का उत्पादन की उम्मीद कर रही है। चीन दुनिया का सबसे तेजी से बढ़ता हुआ कार बाजार है और इसको देखते हुए कंपनी यह योजना बना रही है।

पिछले वर्ष फॉक्सवैगन का शुद्ध लाभ 21.7 अरब यूरो (28.11 अरब डॉलर) रहा जो इससे पूर्व वर्ष की तुलना में करीब 41 प्रतिशत अधिक है। कंपनी का कारोबार 21 प्रतिशत बढ़कर 192.7 अरब यूरो रहा।

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें