फोटो गैलरी

Hindi Newsरूस ने चेक गणराज्य को 4-1 से हराया

रूस ने चेक गणराज्य को 4-1 से हराया

रूस ने यूरो फुटबॉल चैम्पियनशिप के पहले दिन विरोधी टीमों के लिए खतरे की घंटी बजाते हुए चेक गणराज्य को 4-1 से हरा...

रूस ने चेक गणराज्य को 4-1 से हराया
Sat, 09 Jun 2012 12:22 PM
ऐप पर पढ़ें

रूस ने यूरो फुटबॉल चैम्पियनशिप के पहले दिन विरोधी टीमों के लिए खतरे की घंटी बजाते हुए चेक गणराज्य को 4-1 से हरा दिया। युवा मिडफील्डर एलेन जागोएव ने दो गोल दागे।
    
ग्रुप ए के अन्य मैच में पोलैंड ने 2004 के यूरो चैम्पियन यूनान को 1-1 से ड्रॉ पर रोका। भारी तनाव के बीच खेले गए मैच में दोनों टीमें अंत में 10-10 खिलाड़ियों पर सिमट गई थी।
   
रूस के शानदार खेल ने मौजूदा चैम्पियन स्पेन, 2008 के उपविजेता जर्मनी और 2010 विश्वकप उपविजेता हॉलैंड को आगाह कर दिया होगा।
    
टखने की चोट से उबरे जागोएव के अलावा कप्तान आंद्रेइ अर्शाविन, रोमन पेवलुचेंको ने भी गोल किए। रूस के डच कोच डिक एडवोकाट ने हालांकि इस जीत को अधिक तूल देने से इनकार करते हुए कहा कि एक जीत से खिताब के दावेदार नहीं हो जाते। पहला मैच जीतना जरूरी था लेकिन हमारा लक्ष्य ट्रॉफी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें