फोटो गैलरी

Hindi Newsस्ट्रॉस ने सही फैसला किया : एथरटन

स्ट्रॉस ने सही फैसला किया : एथरटन

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल एथरटन ने कहा कि एंड्रयू स्ट्रॉस ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेकर इंग्लैंड की टेस्ट कप्तानी छोड़ने के लिये सही समय...

स्ट्रॉस ने सही फैसला किया : एथरटन
Thu, 30 Aug 2012 01:49 PM
ऐप पर पढ़ें

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल एथरटन ने कहा कि एंड्रयू स्ट्रॉस ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेकर इंग्लैंड की टेस्ट कप्तानी छोड़ने के लिये सही समय चुना।

एथरटन ने कहा कि उन्होंने कुछ समय पहले बताया कि वह इस बारे में विचार कर रहे हैं। पिछले एक साल से उनके प्रदर्शन में गिरावट आ रही थी। यह किसी अन्य खिलाड़ी के लिये उनकी जगह लेने का सही समय है।

स्ट्रॉस ने इंग्लैंड की टेस्ट कप्तानी छोड़ने के साथ ही पेशेवर क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया। उनकी जगह पर एलिस्टेयर कुक को टेस्ट टीम का भी कप्तान बनाया गया है।

इस बीच तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने ट्विटर पर लिखा है कि स्ट्रॉसी के संन्यास लेने से वास्तव में दुखी हूं। उन्होंने इंग्लैंड टीम के लिये केवल कप्तान ही नहीं बल्कि बतौर खिलाड़ी भी काफी कुछ किया। उनकी कमी खलेगी लेकिन उन्होंने बहुत अच्छे व्यक्ति एलिस्टेयर कुक को कप्तानी सौंपी है। कुकी और स्ट्रॉसी को भविष्य के लिये शुभकामनाएं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें