फोटो गैलरी

Hindi Newsमिस्र ने बाधित कीं सीरिया से आने वाली उड़ानें

मिस्र ने बाधित कीं सीरिया से आने वाली उड़ानें

मिस्र में राष्ट्रपति मोहम्मद मुर्सी के तख्तापलट के बाद इस्लामी कट्टरपंथियों के उग्र रुख का सामना कर रही देश की अंतरिम सरकार ने सीरिया से आने वाली उड़ानों को बाधित कर दिया...

मिस्र ने बाधित कीं सीरिया से आने वाली उड़ानें
Sat, 13 Jul 2013 12:29 PM
ऐप पर पढ़ें

मिस्र में राष्ट्रपति मोहम्मद मुर्सी के तख्तापलट के बाद इस्लामी कट्टरपंथियों के उग्र रुख का सामना कर रही देश की अंतरिम सरकार ने वीजा नियम कडे बना दिये हैं और सीरिया से आने वाली उड़ानों को बाधित कर दिया है।

मिस्र ने सीरिया के लिये वीजा नियम कड़े बनाने का फैसला ऐसे समय पर लिया है जब स्थानीय मीडिया ने देश में सेना तथा मुर्सी समर्थकों के बीच हुई हिंसक झड़पों में सीरिया से आये इस्लामी लड़ाकों के भी शामिल होने का अंदेशा जाहिर किया था।

इससे पहले सीरिया से यहां आने वाले लोगों को महज एक पासपोर्ट की आवश्यकता होती थी। संयुक्त राष्ट्र की रिफ्यूजी इकाई की प्रवक्ता मेलिसा फ्लेमिंग ने कहा कि मिस्र के प्रशासन ने सीरियाई तटीय शहर लताकिया से आने वाली कई उड़ानों को बाधित कर दिया है। उन्हें मिस्र में उतरने की आज्ञा नहीं दी गयी है। दूसरे देशों से आने वाले सीरियाई यात्रियों को वापस भेज दिया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें