फोटो गैलरी

Hindi Newsमेक्सिको में 6.3 तीव्रता के भूकंप के झटके

मेक्सिको में 6.3 तीव्रता के भूकंप के झटके

मेक्सिको में सोमवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 6.3 मापी गई...

मेक्सिको में 6.3 तीव्रता के भूकंप के झटके
Tue, 03 Apr 2012 09:56 AM
ऐप पर पढ़ें

मेक्सिको में सोमवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 6.3 मापी गई है।

भूकम्प रात एक बजे से कुछ ही समय पहले आया जिसने कुछ सेकेंड के लिए इमारतों को हिला कर रख दिया और लोगों को घरों से सड़कों की ओर भागने पर मजबूर कर दिया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, भूकम्प से घरों की लाइट्स भी झिलमिलाने लगी तथा घर में रखे फर्नीचर हिलने लगे।

अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के मुताबिक रिक्टर पैमाने पर भूकम्प की तीव्रता 6.3 मापी गई। भूकम्प का केंद्र ग्युरेरो राज्य में ओमेटेपेक से 27 किलोमीटर दूर और जमीन में 12.3 किलोमीटर की गहराई पर था।

मेक्सिको सिटी के मेयर मार्सेलो एबरार्ड ने ट्विटर पर लिखा, ''हेलीकॉप्टर के माध्यम से पूरे शहर का जायजा लिया गया। इसमें जान-माल का कोई नुकसान नही हुआ है।''

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें