फोटो गैलरी

Hindi News‘नौटंकी साला’ में ‘धकधक’ गाना

‘नौटंकी साला’ में ‘धक-धक’ गाना

निर्देशक रोहन सिप्पी ने अपनी फिल्म ‘नौटंकी साला’ में फिल्म ‘बेटा’ का चर्चित गाना ‘धक-धक’ का इस्तेमाल किया...

‘नौटंकी साला’ में ‘धक-धक’ गाना
Fri, 01 Mar 2013 02:18 PM
ऐप पर पढ़ें

निर्देशक रोहन सिप्पी ने अपनी फिल्म ‘नौटंकी साला’ में फिल्म ‘बेटा’ का चर्चित गाना ‘धक-धक’ का इस्तेमाल किया है। उनका कहना है कि फिल्म में रुमानियत की कल्पना के लिए यह एकदम सटीक गाना है।

रोहन ने एक मुलाकात में कहा कि यह सटीक गीत है क्योंकि इससे दोनों कलाकारों का दिल ‘धक धक’ करने लगता है और फिल्म में रुमानियत की कल्पना भी है। यह सुझाव मुझे फिल्म निर्माता भूषण कुमार ने दिया था।

उन्होंने कहा कि हम इस गाने को सुनते हुए बड़े हुए हैं। मिकी मैक्कलेरी ने जब इसे नये तरीके से बनाया तो वह हमारी फिल्म पर सटीक लगने लगा। इस पुराने गाने के इस्तेमाल के पीछे मकसद मजेदार समां बांधना था।

इस फिल्म में ‘तेज़ाब’ फिल्म का सफल गाना ‘सो गया ये जहां’ भी है। सिप्पी ने कहा कि सात साल पहले मैंने ‘ब्लफमास्टर’ में ‘सबसे बड़ा रुपय्या’ इस्तेमाल किया था। इस फिल्म में एक और रीमिक्स गाना है जो बहुत अच्छा है।

‘नौटंकी साला’ में अभिनेता आयुष्मान खुराना और कुणाल राय कपूर हैं और यह 12 अप्रैल को प्रदर्शित हो रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें