फोटो गैलरी

Hindi Newsउत्तराखंड में तीन परियोजनाएं लगाएगी एनटीपीसी

उत्तराखंड में तीन परियोजनाएं लगाएगी एनटीपीसी

बिजली क्षेत्र की प्रमुख कंपनी एनटीपीसी उत्तराखंड में कुल 942 मेगावाट क्षमता की तीन पन बिजली परियोजनाएं को लगाने जा रही...

उत्तराखंड में तीन परियोजनाएं लगाएगी एनटीपीसी
Sat, 17 Mar 2012 04:55 PM
ऐप पर पढ़ें

बिजली क्षेत्र की प्रमुख कंपनी एनटीपीसी उत्तराखंड में कुल 942 मेगावाट क्षमता की तीन पन बिजली परियोजनाएं को लगाने जा रही है। एनटीपीसी के क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (पन) मालविंदर एस सायन ने संवाददाताओं को बताया, ये तीन परियोजनाएं, तपोवन विष्णुगढ़ (520 मेगावाट), रूपसियाबागर-खासियाबारा 261 मेगावाट और लता तपोवन 171 मेगावाट हैं।
 
उन्होंने बताया कि जहां तपोवन और लता परियोजनाएं चमोली जिले के धौलीगंगा में स्थित हैं, वहीं रूपसियाबगार-खासियाबारा पिथौरागढ़ जिले के गोरियागंगा में लगाई जानी है। सायन ने कहा कि तपोवन विष्णुगढ़ परियोजना के 2014 में चालू होने के बाद उत्तराखंड को उसमें से 12 प्रतिशत बिजली मुफ्त मिलेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें