फोटो गैलरी

Hindi Newsपेरु में आपातकाल की घोषणा

पेरु में आपातकाल की घोषणा

पेरु के राष्ट्रपति ओल्लांटा हमाला ने अरबों डॉलर की खनन परियोजना के विरोध में हुए बड़े प्रदर्शन के बाद देश में आपातकाल की घोषणा...

पेरु में आपातकाल की घोषणा
Mon, 05 Dec 2011 04:50 PM
ऐप पर पढ़ें

पेरु के राष्ट्रपति ओल्लांटा हमाला ने अरबों डॉलर की खनन परियोजना के विरोध में हुए बड़े प्रदर्शन के बाद देश में आपातकाल की घोषणा की। समाचार एजेंसी 'सिन्हुआ' के अनुसार, हुमाला ने रविवार को आपातकाल की घोषणा की। यह रविवार मध्य रात्रि से ही प्रभाव में आ गई और अगले 60 दिन तक जारी रहेगी।

आपातकाल के तहत नागरिकों की स्वतंत्रता पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा और कजामार्का क्षेत्र के चार प्रांतों में सुरक्षा कर्मियों को वारंट के बगैर लोगों को गिरफ्तार करने की अनुमति होगी। पेरु में किसानों ने 84 अरब डॉलर की कोंगा खनन परियोजना के विरोध में हिंसक प्रदर्शन किया। खनन का ठेका अमेरिकी कम्पनी न्यूमोंट को दिया गया है। इस प्रदर्शन के कारण पिछले सप्ताह कजामार्का हवाई अड्डे को बंद कर दिया। पुलिस और प्रदर्शनकारियों की झड़प में दर्जनों लोग घायल हो गए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें