फोटो गैलरी

Hindi Newsडीडीए के ड्रॉ में 25 हजार को घर मिले

डीडीए के ड्रॉ में 25 हजार को घर मिले

डीडीए की आवासीय योजना-2014 का ड्रॉ मंगलवार को निकाला गया। विकास सदन में करीब 1 घंटा 45 मिनट तक चले ड्रॉ में 25,040 फ्लैट आवंटित किए...

डीडीए के ड्रॉ में 25 हजार को घर मिले
Wed, 26 Nov 2014 12:43 AM
ऐप पर पढ़ें

नई दिल्ली। डीडीए की आवासीय योजना-2014 का ड्रॉ मंगलवार को निकाला गया। विकास सदन में करीब 1 घंटा 45 मिनट तक चले ड्रॉ में 25,040 फ्लैट आवंटित किए गए।
सफल आवेदकों के नाम डीडीए की वेबसाइट dda.org.in पर शाम 4:30 बजे डाल दिए गए। ड्रॉ पूरी तरह से कंप्यूटरीकृत तरीके से विशेषज्ञों की निगरानी में निकाला गया। वहीं, फ्लैट न निकलने से निराश आवेदकों ने प्रक्रिया पर सवाल उठाया और डीडीए मुख्यालय में ही प्रदर्शन और नारेबाजी की। इससे पहले सात बार ड्रॉ की तारीख को टाला जा चुका था। सफल आवेदकों को एक साल के भीतर अपने आवास की पूरी राशि जमा करनी होगी।
(प्र.सं.)

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें