फोटो गैलरी

Hindi NewsEURO CUP: रोनाल्डो ने हाफ टाइम में दिया था यह 'चमत्कारिक' भाषण

EURO CUP: रोनाल्डो ने हाफ टाइम में दिया था यह 'चमत्कारिक' भाषण

पुर्तगाल फुटबॉल टीम के कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो यूरो कप चैम्पियनशिप के फाइनल मैच में फ्रांस के खिलाफ चोटिल होकर हाफटाइम से बहुत पहले ही मैदान से बाहर हो गए थे, लेकिन हाफ टाइम में उन्होंने ऐसा कुछ...

EURO CUP: रोनाल्डो ने हाफ टाइम में दिया था यह 'चमत्कारिक' भाषण
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 12 Jul 2016 12:26 PM
ऐप पर पढ़ें

पुर्तगाल फुटबॉल टीम के कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो यूरो कप चैम्पियनशिप के फाइनल मैच में फ्रांस के खिलाफ चोटिल होकर हाफटाइम से बहुत पहले ही मैदान से बाहर हो गए थे, लेकिन हाफ टाइम में उन्होंने ऐसा कुछ किया जिसने पुर्तगाल को यूरो चैम्पियन बना दिया।

सोमवार को हुए फाइनल मैच में रोनाल्डो 25वें मिनट में ही चोटिल होकर मैदान से बाहर हो गए, लेकिन उन्हें भरोसा था कि उनकी टीम फाइनल जीतेगी। हाफ टाइम पर स्कोर 0-0 था। पुर्तगाली फुटबॉलर सेड्रिक सोरेस ने खुलासा किया कि रोनाल्डो ने हाफ टाइम में जो भाषण दिया उससे टीम में अलग सी एनर्जी आ गई।

'क्रिस्टियानो का चमत्कारिक भाषण'
सोरेस ने बताया कि जब रोनाल्डो को चोट के चलते मैदान से बाहर होना पड़ा था तब पूरी टीम ही सदमे में थी। सोरेस ने बताया, 'हमारे लिए यह कठिन पल था। मुझे याद है कि मैं और पूरी टीम को मानो कोई झटका लगा हो।' उन्होंने हाफ टाइम के बारे में कहा, 'हाफ टाइम में क्रिस्टियानो ने हमसे कुछ बात की। उसने हमारा आत्मविश्वास बढ़ाते हुए कहा, तुम लोग सुनो, मुझे पूरा भरोसा है कि हम जीतेंगे। तो तुम सब एकसाथ होकर इसके लिए (यूरो कप) लड़ो।'

'रोनाल्डो ने कहा, हमने करके दिखाया'
सोरेस के मुताबिक, 'यह अकल्पनीय था, पूरी टीम का एटिट्यूड बदल गया। हमने यह कर दिखाया कि जब आप एकसाथ होकर लड़ते हो तो बहुत बहुत मजबूत हो जाते हो।' मैदान से बाहर होने के बाद रोनाल्डो के बारे में पूछे जाने पर सोरेस ने कहा, 'वह बाहर होने के बावजूद शानदार था। उसका एटिट्यूड अविश्वसनीय था। उसने पूरी टीम की मदद की। उसने टीम के साथ अच्छी बातें की और टीम ने भी एकजुट होकर खेल दिखाया।'

रोनाल्डो मैदान से बाहर होने के बाद सेकेंड हाफ और एक्स्ट्रा टाइम में असिस्टेंट मैनेजर की तरह टीम के लिए काम कर रहे थे। वो बेंच से ही टीम को इंस्ट्रक्शन दे रहे थे। पुर्तगाल ने एक्स्ट्रा टाइम में गोल करके यह खिताब जीता।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें