फोटो गैलरी

Hindi Newsकेकड़े को होती है दोस्त और दुश्मन की पहचान

केकड़े को होती है दोस्त और दुश्मन की पहचान

आप जितना मानते हैं, केकड़े उससे कहीं ज्यादा चालाक होते हैं । वह अपनी ओर आने वाले किसी भी प्राणी के बारे में भांप लेते हैं कि वह दोस्त है या...

केकड़े को होती है दोस्त और दुश्मन की पहचान
Fri, 25 Nov 2011 04:16 PM
ऐप पर पढ़ें

आप जितना मानते हैं, केकड़े उससे कहीं ज्यादा चालाक होते हैं । वह अपनी ओर आने वाले किसी भी प्राणी के बारे में भांप लेते हैं कि वह दोस्त है या दुश्मन।

जर्नल ऑफ एक्सपेरीमेंटल बायोलॉजी में प्रकाशित अध्ययन में ऑस्ट्रेलिया के विजन सेंटर के अनुसंधानकर्ताओं ने पाया कि अपनी साधारण आंखों के बावजूद केकड़े आसानी से ताड़ लेते हैं कि उनकी ओर आ रहा प्राणी उनके लिए चुनौती है, दोस्त है या यूं ही पास से गुजरने वाला कोई जीव।

वैज्ञानिकों ने बताया कि फिडलर केकड़े की दृष्टि बेहद कमजोर होती है। इस परिस्थिति में भी वह ना ही हार मानते हैं और नहीं व्यामोह के शिकार होते हैं।

वैज्ञानिकों के मुताबिक, केकड़े ऐसा करना अभ्यास से सीखते हैं और मनुष्य भी इसी प्रक्रिया का इस्तेमाल करता है। उदाहरण के लिए एक बार आदत हो जाने पर हम एयरकंडिशनर की आवाज को नजरअंदाज करना शुरू कर देते हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें