फोटो गैलरी

Hindi Newsअप्रैलजुलाई में कॉफी निर्यात में कमी

अप्रैल-जुलाई में कॉफी निर्यात में कमी

कॉफी का निर्यात चालू वित्त वर्ष के पहले चार महीनों में 10 प्रतिशत घटकर 1.29 लाख टन रह गया है। कॉफी बोर्ड ने यह जानकारी दी...

अप्रैल-जुलाई में कॉफी निर्यात में कमी
Thu, 02 Aug 2012 02:21 PM
ऐप पर पढ़ें

कॉफी का निर्यात चालू वित्त वर्ष के पहले चार महीनों में 10 प्रतिशत घटकर 1.29 लाख टन रह गया है। कॉफी बोर्ड ने यह जानकारी दी है।
    
वित्तवर्ष 2011-12 के अप्रैल से जुलाई की अवधि में भारत ने 1.43 लाख टन कॉफी का निर्यात किया था। आय के लिहाज से चालू वित्तवर्ष के अप्रैल से जुलाई की अवधि में निर्यात मामूली घटकर 1,931.87 करोड़ रुपये का रह गया, जो वर्ष भर पहले की समान अवधि में 1,943.37 करोड़ रुपये का हुआ था।
    
चालू कैलेंडर वर्ष में जनवरी से जुलाई की अवधि के दौरान कॉफी का निर्यात पांच प्रतिशत घटकर 2.29 लाख टन रह गया, जो कैलेंडर वर्ष 2011 की समान अवधि में 2.41 लाख टन था।
    
वर्ष 2012 के जनवरी से जुलाई की अवधि में कॉफी के अरबिका किस्म का निर्यात मामूली बढ़त के साथ 45,861 टन हो गया जो वर्ष भर पहले की समान अवधि में 44,577 टन था। जबकि कॉफी के रोबस्टा किस्म का निर्यात मामूली रुप से घटकर 1.27 लाख टन रह गया जो पूर्व वर्ष की समान अवधि में 1.38 लाख टन था।
    
मौजूदा कॉफी वर्ष (अक्टूबर से सितंबर) के पहले 10 महीनों में कॉफी का निर्यात सात प्रतिशत घटकर 2.86 लाख टन रह गया, जो कॉफी वर्ष 2010-11 के अक्टूबर से जुलाई की अवधि में 3.06 लाख टन था।
    
भारत ने 2011-12 वित्तवर्ष में 4,888.30 करोड़ रुपये मूल्य के 3.48 लाख टन काफी का रिकार्ड निर्यात किया था, जो निर्यात 2010-11 में 3,674.98 करोड़ रुपये का हुआ था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें