फोटो गैलरी

Hindi Newsचीन का सबसे लोकप्रिय उपनाम है 'वांग'

चीन का सबसे लोकप्रिय उपनाम है 'वांग'

चीन की कुल आबादी में से 21 प्रतिशत लोग अपने पहले नाम के बाद 'वांग', 'ली' या 'झांग' लिखते...

चीन का सबसे लोकप्रिय उपनाम है 'वांग'
Mon, 15 Apr 2013 03:23 PM
ऐप पर पढ़ें

एक अध्ययन के मुताबिक चीन में सबसे लोकप्रिय उपनाम 'वांग' है। चीन के फुक्जी कल्चरल रिसर्च एसोसिएशन द्वारा रविवार को जारी रिपोर्ट में 'वांग' के बाद 'ली' और 'झांग' को सबसे अधिक लोकप्रिय उपनाम बताया गया।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने अध्ययन की रिपोर्ट के हवाले से कहा है कि चीन की कुल आबादी में से 21 प्रतिशत लोग अपने पहले नाम के बाद 'वांग', 'ली' या 'झांग' लिखते हैं। चीन अपनी 1.3 अरब की कुल आबादी के साथ विश्व की सबसे अधिक आबादी वाला देश है।

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें