फोटो गैलरी

Hindi Newsजापान में प्रधानमंत्री चुने गए शिंजो एबे

जापान में प्रधानमंत्री चुने गए शिंजो एबे

जापान के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री शिंजो एबे ने चीन के प्रति आक्रामक रुख अपनाने का स्पष्ट संकेत देते हुए कहा है कि वह अर्थव्यवस्था को नए सिरे से सवांरने के साथ ही अमेरिका के साथ गठजोड़ को मजबूती प्रदान...

जापान में प्रधानमंत्री चुने गए शिंजो एबे
Wed, 26 Dec 2012 10:52 PM
ऐप पर पढ़ें

जापान के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री शिंजो एबे ने चीन के प्रति आक्रामक रुख अपनाने का स्पष्ट संकेत देते हुए कहा है कि वह अर्थव्यवस्था को नए सिरे से सवांरने के साथ ही अमेरिका के साथ गठजोड़ को मजबूती प्रदान करेंगे।

यहां की संसद के निचले सदन की ओर से बुधवार को उन्हें प्रधानमंत्री चुना गया। संसदीय चुनाव में उनकी लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी को जीत मिली है। प्रधानमंत्री चुने जाने के बाद अपने पहले संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मजबूत अर्थव्यवस्था जापान की राष्ट्रीय शक्ति का स्रोत है। बिना मजबूत अर्थव्यवस्था के जापान वित्तीय पुनर्निर्माण और भविष्य के लक्ष्य को हासिल नहीं कर सकेगा।

उन्होंने कहा कि जापान चीन संबंधों में कई मुद्दे हैं। इसी तरह जापान-दक्षिण कोरिया और जापान-अमेरिका रिश्तों में भी मुद्दे हैं। सबसे पहले हमें अमेरिका के साथ विश्वास को फिर से बहाल करना होगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें