फोटो गैलरी

Hindi Newsजुलाईसितंबर में चीन से आगे रहा भारत HSBC

जुलाई-सितंबर में चीन से आगे रहा भारत: HSBC

विनिर्माण क्षेत्र के खराब प्रदर्शन के कारण उभरते बाजार वाली अर्थव्यवस्थाओं की आर्थिक वृद्धि जुलाई-सितंबर अवधि में धीमी...

जुलाई-सितंबर में चीन से आगे रहा भारत: HSBC
Wed, 10 Oct 2012 05:41 PM
ऐप पर पढ़ें

विनिर्माण क्षेत्र के खराब प्रदर्शन के कारण उभरते बाजार वाली अर्थव्यवस्थाओं की आर्थिक वृद्धि जुलाई-सितंबर अवधि में धीमी रही। एचएसबीसी के सर्वे के अनुसार हालांकि भारत की आर्थिक वृद्धि दर चीन से अधिक रही।

एचएसबीसी इमर्जिंग मार्केटस इंडेक्स इस साल तीसरी तिमाही में घटकर 52.1 रहा, जो अप्रैल-जून अवधि में 53.2 था। सेवा क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन के बावजूद विनिर्माण क्षेत्र की खराब स्थिति के कारण आर्थिक वृद्धि पर असर पड़ा। वैश्विक मांग कमजोर होने से विनिर्माण क्षेत्र पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा है।

एचएसबीसी के अनुसार, हालांकि चार प्रमुख उभरते देशों में भारत तथा रूस की स्थिति ब्राजील तथा चीन के मुकाबले बेहतर रही। परजेचिंग मैनेजर इंडेक्स पर आधारित एचएसबीसी ईएमआई सर्वे उभरते बाजारों में किया गया। हालांकि यह 50 से ऊपर रहा, लेकिन वैश्विक आर्थिक स्थिति से अभी उन्हें खतरा बना हुआ है।

एचएसबीसी के मुख्य अर्थशास्त्री, केंद्रीय तथा पूर्वी यूरो एवं उप-सहारा अफ्रीका, एम उलेगन ने कहा कि उभरती अर्थव्यवस्थाएं विकसित देशों की खराब स्थिति से प्रभावित हुई हैं। वैश्विक व्यापार चक्र की खराब होती स्थिति, कमजोर बाह्य मांग तथा नये निर्यात मांग में गिरावट से विनिर्माण उत्पादन प्रभावित हुआ है़।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें