फोटो गैलरी

Hindi Newsचीन ने बनाई भूकंप की भविष्यवाणी करने वाली प्रणाली

चीन ने बनाई भूकंप की भविष्यवाणी करने वाली प्रणाली

चीनी वैज्ञानिकों ने भू पर्पटी की गति की निगरानी और भूकंप की भविष्यवाणी करने वाली एक प्रणाली विकसित करने का दावा किया...

चीन ने बनाई भूकंप की भविष्यवाणी करने वाली प्रणाली
Sat, 03 Mar 2012 11:30 AM
ऐप पर पढ़ें

चीनी वैज्ञानिकों ने भू पर्पटी की गति की निगरानी और भूकंप की भविष्यवाणी करने वाली एक प्रणाली विकसित करने का दावा किया है।
   
चीनी भूकंप प्रशासन के अधिकारियों के अनुसार नयी प्रणाली उपग्रह दिशा-निर्देशक पर आधारित होगी जिसमें डाटा प्रसंस्करण प्रौद्योगिकी के साथ 260 नियमित निगरानी करने वाले स्टेशनों और 2000 अंशकालिक निगरानी स्टेशनों का नेटवर्क शामिल होगा।
   
नई प्रणाली का इस्तेमाल मौसम का पूर्वानुमान जताने और वैज्ञानिक शोध समेत अन्य उद्देशयों के लिए किया जाएगा। सरकारी संवाद समिति शिन्हुआ के अनुसार नए नेटवर्क में अमेरिका का प्लेट बाउन्डरी ऑब्जर्वेशन सिस्टम और जापान का जियोन शामिल हुआ है जो भूपर्पटी की गति की निगरानी का सर्वाधिक आधुनिक साधन है।
   
चीन ने इस परियोजना की शुरूआत दिसंबर 2007 में की थी जिसपर कुल निवेश 8.32 करोड़ डॉलर का किया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें