फोटो गैलरी

Hindi Newsचीन का औद्योगिक उत्पादन बढ़ा

चीन का औद्योगिक उत्पादन बढ़ा

चीन का औद्योगिक मूल्य-वर्धित उत्पादन अप्रैल माह में साल-दर-साल आधार पर 9.3 फीसदी अधिक रहा। यह बात नेशनल ब्यूरो ऑफ स्टैटिस्टिक्स (एनबीएस) ने सोमवार को...

चीन का औद्योगिक उत्पादन बढ़ा
Mon, 13 May 2013 02:03 PM
ऐप पर पढ़ें

चीन का औद्योगिक मूल्य-वर्धित उत्पादन अप्रैल माह में साल-दर-साल आधार पर 9.3 फीसदी अधिक रहा। यह बात नेशनल ब्यूरो ऑफ स्टैटिस्टिक्स (एनबीएस) ने सोमवार को कही।

एनबीएस ने अपनी वेबसाइट पर जारी एक बयान में कहा है कि यही दर पिछले साल की समान अवधि में भी रही थी। लेकिन ताजा दर मार्च में दर्ज 8.9 फीसदी दर के मुकाबले अधिक है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक मूल्य-वर्धित औद्योगिक उत्पादन का अर्थ वह राशि है, जो सम्पूर्ण औद्योगिक उत्पादन के मूल्य में से सामग्री या श्रम मूल्य जैसी लागत को घटाकर हासिल होती है।

इस साल के प्रथम चार महीनों में यह दर साल-दर-साल आधार पर 9.4 फीसदी रही, जो इस साल की पहली तिमाही में 9.5 फीसदी थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें