फोटो गैलरी

Hindi Newsपुजारा-कोहली के 1000 रन, साझेदारी का नया रिकॉर्ड

पुजारा-कोहली के 1000 रन, साझेदारी का नया रिकॉर्ड

चेतेश्वर पुजारा सोमवार को यहां टेस्ट मैचों में सबसे कम पारियों में 1000 रन पूरे करने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज...

पुजारा-कोहली के 1000 रन, साझेदारी का नया रिकॉर्ड
Mon, 04 Mar 2013 03:47 PM
ऐप पर पढ़ें

चेतेश्वर पुजारा सोमवार को यहां टेस्ट मैचों में सबसे कम पारियों में 1000 रन पूरे करने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने। उन्होंने मुरली विजय के साथ दूसरे विकेट के लिये 370 रन की साझेदारी करके नया भारतीय रिकॉर्ड भी बनाया।

पुजारा ने अपनी 204 रन की पारी के दौरान टेस्ट मैचों में 1000 रन पूरे किये। यह उनकी 18वीं पारी है और इस तरह से वह सबसे कम पारियों में इस मुकाम पर पहुंचने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गये हैं। रिकॉर्ड विनोद कांबली के नाम पर है जिन्होंने केवल 14 पारियों में 1000 रन पूरे किये थे।

पुजारा का यह 11वां टेस्ट मैच है और इस तरह से उन्होंने सबसे कम मैचों में 1000 रन तक पहुंचने के सुनील गावस्कर के भारतीय रिकॉर्ड की बराबरी की। कांबली ने इस मुकाम पर पहुंचने के लिये 12 टेस्ट मैच खेले थे।

पुजारा के आउट होने के बाद क्रीज पर उतरे विराट कोहली ने भी टेस्ट मैचों में 1000 रन पूरे किये। उन्हें इसके लिये केवल दो रन चाहिए थे और चौके से खाता खोलने के साथ ही वह टेस्ट मैचों में 1000 रन पूरे करने वाले 58वें भारतीय बल्लेबाज बन गये। कोहली की यह 16वें टेस्ट की 27वीं टेस्ट पारी है।

विजय और पुजारा ने दूसरे विकेट के लिये 370 रन जोड़े। यह भारत की तरफ से किसी भी देश के खिलाफ दूसरे विकेट के लिये नया रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने सुनील गावस्कर (182) और दिलीप वेंगसरकर (157) के वेस्टइंडीज के खिलाफ 1978 में बनाये गये 344 रन के रिकॉर्ड को तोड़ा।

यह जोड़ी हालांकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किसी भी विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी का भारतीय रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गयी। वीवीएस लक्ष्मण और राहुल द्रविड़ ने 2001 में कोलकाता में पांचवें विकेट के लिये 376 रन जोड़कर यह रिकॉर्ड बनाया था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें