फोटो गैलरी

Hindi News'बद्रीनाथ, हस्सी ने रखी धौनी के हमले की नीव'

'बद्रीनाथ, हस्सी ने रखी धौनी के हमले की नीव'

चेन्नई सुपर किंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने माइक हस्सी और एस बद्रीनाथ की तारीफ की जिन्होंने कप्तान महेंद्र सिंह धौनी की आक्रामक पारी के लिए ठोस आधार तैयार किया...

'बद्रीनाथ, हस्सी ने रखी धौनी के हमले की नीव'
Thu, 24 May 2012 01:48 PM
ऐप पर पढ़ें

चेन्नई सुपर किंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने माइक हस्सी और एस बद्रीनाथ की तारीफ की जिन्होंने कप्तान महेंद्र सिंह धौनी की आक्रामक पारी के लिए ठोस आधार तैयार किया था।
    
एस बद्रीनाथ (47) और माइक हस्सी (49) ने एक रन पर दो विकेट गंवाने वाली चेन्नई को संकट से उबारा। उनके बाद धौनी ने 20 गेंद में 51 और डवेन ब्रावो ने 14 गेंद में 33 रन की पारी खेली। चेन्नई ने पांच विकेट पर 187 रन बनाने के बाद मुंबई को 38 रन से मात दी।
    
फ्लेमिंग ने कहा कि बद्रीनाथ और हस्सी ने दो शुरूआती विकेट दो ओवर में गिरने के बाद पारी को संभाला।
उन्होंने कहा कि इसके बाद धौनी की आक्रामक पारी के दम पर आखिरी पांच ओवर में 75 रन बने। ऐसा नहीं होता तो हम 160 रन के आसपास रहते जो मुंबई आसानी से बना लेता।
     
कोच ने कहा कि चेन्नई ने कांटे के मुकाबले की कल्पना की थी लेकिन मुंबई पर एकतरफा जीत दर्ज करके भी वे संतुष्ट हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें