फोटो गैलरी

Hindi Newsसुरक्षाबलों के जवान लगातार छोड़ रहे हैं नौकरी

सुरक्षाबलों के जवान लगातार छोड़ रहे हैं नौकरी

अक्सर विपरीत हालात में काम करने वाले केंद्रीय सुरक्षाबलों के जवानों के नौकरी छोड़ने का सिलसिला तमाम सरकारी प्रयासों के बावजूद रुकने का नाम नहीं ले रहा...

सुरक्षाबलों के जवान लगातार छोड़ रहे हैं नौकरी
Thu, 07 Jun 2012 01:36 PM
ऐप पर पढ़ें

अक्सर विपरीत हालात में काम करने वाले केंद्रीय सुरक्षाबलों के जवानों के नौकरी छोड़ने का सिलसिला तमाम सरकारी प्रयासों के बावजूद रुकने का नाम नहीं ले रहा है।

केंद्रीय सुरक्षाबलों का नियंत्रण करने वाले केंद्रीय गृह मंत्रालय के मुताबिक गत तीन वर्षों में करीब 39 हजार सुरक्षाकर्मी नौकरी छोड़ चुके हैं। वर्ष 2009 से वर्ष 2011 के बीच कुल 34683 सुरक्षाक र्मियों ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लिया, जबकि 3947 जवानों ने विभिन्न निजी कारणों का हवाला देते हुए इस्तीफा दे दिया।

वर्ष 2009 में 12983 सुरक्षाकर्मियों ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ली थी, जबकि वर्ष 2010 में 10875 और वर्ष 2011 में 10825 जवानों ने यह तरीका अपनाया। नौकरी से इस्तीफा देने वाले केंद्रीय सुरक्षाकर्मियों की संख्या में वर्ष 2009 के 1162 के तुलना में बढ़कर वर्ष 2010 में 1487 पर पहुंच गई। हालांकि पिछले साल 1298 इस्तीफे के साथ इस संख्या में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई है।

स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेने वाले अर्धसैनिक बलों में सीमा सुरक्षा बल बीएसएफ के 17639 सुरक्षाकर्मियों के साथ सबसे आगे है। वर्ष 2009 में बीएसएफ के 6319 जवानों ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ली थी, जबकि वर्ष 2010 में यह संख्या 5443 और वर्ष 2011 में 5877 रही।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें