फोटो गैलरी

Hindi Newsसीबीआई को एयरटेलवोडाफोन मामले में महान्यायवादी सलाह का इंतजार

सीबीआई को एयरटेल-वोडाफोन मामले में महान्यायवादी सलाह का इंतजार

सीबीआई को एयरटेल तथा वोडाफोन को अतिरिक्त स्पेक्ट्रम आवंटन मामले में कथित अनियमितता मामले में महान्यायवादी की सलाह का इंतजार...

सीबीआई को एयरटेल-वोडाफोन मामले में महान्यायवादी सलाह का इंतजार
Mon, 05 Nov 2012 08:06 PM
ऐप पर पढ़ें

सीबीआई को एयरटेल तथा वोडाफोन को अतिरिक्त स्पेक्ट्रम आवंटन मामले में कथित अनियमितता मामले में महान्यायवादी की सलाह का इंतजार है। दूरसंचार कंपनियों के खिलाफ मामले बनने को लेकर अलग-अलग विचार आने के बाद सीबीआई ने महान्यायवादी से राय मांगी है।

जहां कुछ अधिकारियों का मानना है कि दोनों दूरसंचार कंपनियों के खिलाफ मामला बनता है क्योंकि नीतियों से उन्हें फायदा हुआ। वहीं निर्णय लेने की प्रक्रिया में शामिल दूसरे अधिकारियों की राय इससे अलग है। सूत्रों ने कहा कि इसीलिए मामले पर राय जानने के लिये उसे महान्यायवादी के पास भेजा गया। महान्यायवादी से राय मिलनी अभी बाकी है।

सूत्रों के अनुसार देश के कानून अधिकारी से राय मिलने के बाद ही इस मामले में आरोपपत्र दाखिल किया जाएगा। एजेंसी ने प्राथमिकी में कहा है कि दोनों कंपनियों ने आपराधिक साजिश रची जिसके कारण सरकारी खजाने को 500 करोड़ रुपए से अधिक का नुकसान हुआ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें