फोटो गैलरी

Hindi Newsइराक में कार विस्फोटों में 47 लोगों की मौत

इराक में कार विस्फोटों में 47 लोगों की मौत

इराक की राजधानी बगदाद में बुधवार सुबह श्रृंखलाबद्ध कार विस्फोटों में कम से कम 47 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो...

इराक में कार विस्फोटों में 47 लोगों की मौत
Wed, 13 Jun 2012 02:06 PM
ऐप पर पढ़ें

इराक की राजधानी बगदाद में बुधवार सुबह श्रृंखलाबद्ध कार विस्फोटों में कम से कम 47 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक विस्फोटों की यह घटना तब हुई जब शुक्रवार को शियाओं का एक धार्मिक पर्व है। इस पर्व पर हजारों शिया धर्मावलम्बी बगदाद में इमाम काधुम की मजार पर जाते हैं।

एक पुलिस सूत्र के मुताबिक सबसे पहले बगदाद से करीब 100 किलोमीटर दूर हिल्ला में विस्फोट हुए। केंद्रिय हिल्ला में एक रेस्तरां के नजदीक दो कार विस्फोट हुए, जिनमें कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई और 38 अन्य घायल हुए।

स्थानीय पुलिस सूत्रों ने बताया कि इसके बाद बगदाद में और उसके नजदीकी इलाकों में पांच और विस्फोट हुए। बगदाद के कराडा में दो कार बम विस्फोट हुए। जिनमें कम से कम 15 लोग मारे गए और दर्जनों अन्य घायल हुए।

दक्षिणी बगदाद में हुए दो कार विस्फोटों में कम से कम पांच और लोग मारे गए। बगदाद के उत्तरी जिले काडिया में हुए पांचवे विस्फोट में सात लोग मारे गए और 20 अन्य घायल हुए।

सूत्रों के मुताबिक राहत एवं बचाव कार्य जारी है। मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें