फोटो गैलरी

Hindi Newsकनाडा में चुनाव से हटे भारतवंशी पूर्व सांसद

कनाडा में चुनाव से हटे भारतवंशी पूर्व सांसद

कनाडा में भारतीय मूल के पूर्व सांसद सुख धालीवाल ने कर चोरी के आरोपों के बाद प्रांतीय चुनाव में ब्रिटिश कोलम्बिया लिबरल पार्टी के उम्मीदवार के रूप में अपना नाम वापस ले लिया...

कनाडा में चुनाव से हटे भारतवंशी पूर्व सांसद
Sat, 09 Feb 2013 04:24 PM
ऐप पर पढ़ें

कनाडा में भारतीय मूल के पूर्व सांसद सुख धालीवाल ने कर चोरी के आरोपों के बाद प्रांतीय चुनाव में ब्रिटिश कोलम्बिया लिबरल पार्टी के उम्मीदवार के रूप में अपना नाम वापस ले लिया है।

समाचार पत्र 'वेंकुवर सन' के मुताबिक भाव विह्वल धालीवाल ने जल्दबाजी में शुक्रवार को सरे में ग्रैंड ताज बैंक्वेट हॉल में एक संवाददाता सम्मेलन बुलाई। कुछ ही दिन पहले इसी स्थान पर उन्होंने प्रांतीय सरकार प्रमुख क्रिस्टी क्लार्क के साथ एक फंडरेजिंग कार्यक्रम आयोजित किया था, जिसमें 800 समर्थक शामिल हुए थे।

धालीवाल ने कहा है कि उन्हें इसके लिए मजबूर नहीं किया गया है, बल्कि उन्होंने परिवार के साथ मिलकर यह फैसला किया है।

सन के मुताबिक धालीवाल ने कहा कि कर चोरी के छह आरोपों की जानकारी उन्हें नवम्बर में मिली, तब तक वह 31 अक्टूबर 2012 को सरे-पैनोरमा के लिए उम्मीदवार नामित किए जा चुके थे।

धालीवाल इस मामले में पहली बार 26 नवम्बर को सरे प्रांतीय अदालत गए थे और उसके बाद फिर 17 दिसम्बर को गए थे। फिर से इस मामले पर 21 फरवरी को सुनवाई होने वाली है।

धालीवाल 2006 से 2011 तक सरे-न्यूटन-नॉर्थ डेल्टा से लिबरल पार्टी के सांसद रहे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें