फोटो गैलरी

Hindi Newsविमानन क्षेत्र में FDI पर कैबिनेट नोट जारी

विमानन क्षेत्र में FDI पर कैबिनेट नोट जारी

मंत्रिमंडल जल्द ही विदेशी एयरलाइंस द्वारा घरेलू विमानन कंपनियों में हिस्सेदारी लेने के प्रस्ताव पर विचार करेगा। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी...

विमानन क्षेत्र में FDI पर कैबिनेट नोट जारी
Tue, 10 Apr 2012 09:44 PM
ऐप पर पढ़ें

मंत्रिमंडल जल्द ही विदेशी एयरलाइंस द्वारा घरेलू विमानन कंपनियों में हिस्सेदारी लेने के प्रस्ताव पर विचार करेगा। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। ज्यादातर घरेलू विमानन कंपनियां इस समय वित्तीय संकट के दौर से गुजर रही हैं।

अधिकारी ने कहा कि हमने इसके लिए कैबिनेट नोट जारी किया है। जल्द वे इस मामले पर विचार करेंगे। हालांकि अधिकारी ने इस बारे में और ब्योरा देने से इनकार किया।

नकदी संकट की समस्या से जूझ रही भारतीय एयरलाइंस को ईंधन की बढ़ती लागत और कड़ी प्रतिस्पर्धा से जूझना पड़ रहा है। फिलहाल विदेशी एयरलाइंस को घरेलू विमानन कंपनियों में हिस्सेदारी लेने की अनुमति नहीं है। हालांकि विदेशी निवेश घरेलू एयरलाइंस में 49 प्रतिशत तक हिस्सा ले सकते हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें