फोटो गैलरी

Hindi Newsसेंसेक्स एक सप्ताह के नए निचले स्तर पर

सेंसेक्स एक सप्ताह के नए निचले स्तर पर

बंबई शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला लगातार तीसरे दिन जारी रहा और सेंसेक्स 49 अंक के नुकसान से एक सप्ताह के नए निचले स्तर पर आ...

सेंसेक्स एक सप्ताह के नए निचले स्तर पर
Wed, 22 May 2013 06:29 PM
ऐप पर पढ़ें

बंबई शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला लगातार तीसरे दिन जारी रहा और सेंसेक्स 49 अंक के नुकसान से एक सप्ताह के नए निचले स्तर पर आ गया। लार्सन एंड टब्रो के नतीजे बाजार उम्मीदों के अनुरूप नहीं रहे, जिसकी वजह से कंपनी का शेयर 6 प्रतिशत लुढ़क गया।

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 20,220.35 अंक पर मजबूत खुलने के बाद अंत में 49.37 अंक या 0.25 प्रतिशत के नुकसान से 20,062.24 अंक पर आ गया। इससे पिछले दो सत्रों में सेंसेक्स ने 174 अंक गंवाए थे।

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 19.60 अंक या 0.32 फीसदी के नुकसान से 6,094.50 अंक पर आ गया। वहीं एमसीएक्स-एसएक्स का एसएक्स40 सूचकांक 20.32 अंक या 0.17 फीसदी के नुकसान से 11,861.05 अंक पर बंद हुआ।

ब्रोकरों ने कहा कि एलएंडटी के चौथी तिमाही के नतीजे बाजार उम्मीदों के अनुरूप नहीं रहे जिससे कंपनी के शेयर में 5.57 फीसदी का भारी नुकसान रहा और यह 1,517.10 रुपये पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में 16 नुकसान में रहे। पूंजीगत सामान वर्ग का सूचकांक सबसे ज्यादा 3.67 फीसदी के नुकसान में रहा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें