फोटो गैलरी

Hindi Newsकेयर्न ने बेची भारतीय उद्यम की 8 फीसदी हिस्सेदारी

केयर्न ने बेची भारतीय उद्यम की 8 फीसदी हिस्सेदारी

ब्रिटेन की कंपनी केयर्न एनर्जी ने मंगलवार को कहा कि उसने अपने भारतीय उद्यम केयर्न इंडिया की आठ फीसद हिस्सेदारी 91 करोड़ डॉलर में बेच दी...

केयर्न ने बेची भारतीय उद्यम की 8 फीसदी हिस्सेदारी
Tue, 25 Sep 2012 01:10 PM
ऐप पर पढ़ें

ब्रिटेन की कंपनी केयर्न एनर्जी ने मंगलवार को कहा कि उसने अपने भारतीय उद्यम केयर्न इंडिया की आठ फीसद हिस्सेदारी 91 करोड़ डॉलर में बेच दी है। कंपनी ने यहां जारी बयान में कहा कि इस बिक्री के बाद केयर्न एनर्जी के पास केयर्न इंडिया की करीब 10 फीसदी हिस्सेदारी बची है।

बयान में कहा गया कि कंपनी की 17 मई 2012 को हुई आम बैठक में शेयरधारकों ने केयर्न एनर्जी के निदेशक मंडल को केयर्न इंडिया की शेष पूरी या आंशिक हिस्सेदारी बेचने का अधिकार दिया था।

इसके बाद कंपनी ने अब केयर्न इंडिया के 15,26,29,500 शेयर बेचे। बयान के मुताबिक शेयरों की बिक्री से करीब 91 करोड़ डॉलर मिलने की उम्मीद है। कंपनी के मुताबिक इस धन का उपयोग केयर्न की मौजूदा पूंजी आवश्यकता पूरी करने के लिए किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें