फोटो गैलरी

Hindi Newsब्राजील नाइटक्लब हादसा, हिरासत में क्लब मालिक

ब्राजील नाइटक्लब हादसा, हिरासत में क्लब मालिक

ब्राजील पुलिस ने उस नाइटक्लब के दो मालिकों को हिरासत में ले लिया है, जहां रिववार को भीषण आग लगने से 231 लोगों की मौत हो गई...

ब्राजील नाइटक्लब हादसा, हिरासत में क्लब मालिक
Tue, 29 Jan 2013 10:09 AM
ऐप पर पढ़ें

ब्राजील पुलिस ने उस नाइटक्लब के दो मालिकों को हिरासत में ले लिया है, जहां रिववार को भीषण आग लगने से 231 लोगों की मौत हो गई थी।

नाइट क्लब में संगीत कार्यक्रम पेश कर रहे जिस बैंड की आतिशबाजी से आग लगने की बात कही गई है, उसके दो सदस्यों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

हालांकि इन चारों के खिलाफ अभी आरोप पत्र दाखिल नहीं किए गए हैं, लेकिन अभियोजनकर्ताओ का कहना है कि इन लोगों को पांच दिनों के लिए हिरासत में रखा जा सकता है। पुलिस इन लोगों से आग लगने के कारणों के बारे में पूछताछ करेंगी।

इस बीच लोग इस हादसे के लिए स्थानीय प्रशासन और पुलिस को दोषी ठहरा रहे हैं। हादसे में मारे गए लोगों का कल सामूहिक दाह संस्कार किया गया। इस ह्दय विदारक दृश्य को देखकर जहां लोग सन्न थे, वहीं उनमें जबरदस्त गुस्सा भी फूटा।

उल्लेखनीय है कि देश के दक्षिणी हिस्से में स्थित सांता मारिया शहर के एक नाइटक्लब में रविवार तड़के लगी भीषण आग में 231 लोगों की मौत हो गई थी और 82 से अधिक लोग झुलस गए थे।

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें