फोटो गैलरी

Hindi Newsमौद्रिक नीति से पहले सेंसेक्स 56 अंक चढ़ा

मौद्रिक नीति से पहले सेंसेक्स 56 अंक चढ़ा

सीमित गतिविधियों के बीच बैंकिंग और वाहन कंपनियों के शेयरों में अंतिम घंटे की खरीदारी में बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 56 अंक की बढ़त के साथ बंद...

मौद्रिक नीति से पहले सेंसेक्स 56 अंक चढ़ा
Mon, 16 Apr 2012 05:04 PM
ऐप पर पढ़ें

सीमित गतिविधियों के बीच बैंकिंग और वाहन कंपनियों के शेयरों में अंतिम घंटे की खरीदारी में बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 56 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ। भारतीय रिजर्व बैंक की सालाना मौद्रिक नीति की समीक्षा कल आनी है और महंगाई में मामूली कमी के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि केंद्रीय बैंक ब्याज दरों में कटौती कर सकता है।

तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 17010.16 से 17173.06 अंक के दायरे में घूमने के बाद अंत में 56.44 अंक या 0.33 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17,150.95 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की कंपनियों में 15 के शेयर लाभ में रहे, 14 में नुकसान दर्ज हुआ, जबकि विप्रो का शेयर स्थिर रहा।

इसी के अनुरूप नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 18.75 अंक या 0.36 प्रतिशत की बढ़त के साथ 5226.20 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 5183.50 अंक के निचले स्तर तक चला गया। ब्रोकरों ने कहा कि मार्च महीने में महंगाई की दर घटकर 6.89 प्रतिशत पर आ गई है। इससे यह उम्मीद बंधी है कि रिजर्व बैंक कल रेपो दरों में 0.25 प्रतिशत की कटौती कर सकता है।
    
बैंकिंग वर्ग का सूचकांक 1.22 प्रतिशत की बढ़त के साथ 12,028.61 अंक रहा। एसबीआई, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी लि आईडीबीआई बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, इंडसइंड बैंक, बैंक आफ इंडिया और यस बैंक के शेयरों में बढ़त रही। वाहन वर्ग के सूचकांक में सबसे ज्यादा 1.31 प्रतिशत की बढ़त दर्ज हुई और यह 10288.94 अंक पर पहुंच गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें