फोटो गैलरी

Hindi Newsबम विस्फोटों के बाद करजई की ब्रिटेन यात्रा रद्द

बम विस्फोटों के बाद करजई की ब्रिटेन यात्रा रद्द

अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई ने देश में मंगलवार को हुए बम विस्फोटों के बाद अपनी ब्रिटेन यात्रा रद्द कर दी...

बम विस्फोटों के बाद करजई की ब्रिटेन यात्रा रद्द
Wed, 07 Dec 2011 03:44 PM
ऐप पर पढ़ें

अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई ने देश में मंगलवार को हुए बम विस्फोटों के बाद अपनी ब्रिटेन यात्रा रद्द कर दी है। करजई बॉन अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में शिरकत करने के बाद बुधवार को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन से वार्ता के लिए लंदन रवाना होने वाले थे।

काबुल में मंगलवार को एक धार्मिक स्थल के करीब हुए आत्मघाती हमले में 54 लोग मारे गए, जबकि 150 घायल हो गए। करीब उसी समय मजार-ए-शरीफ में भी एक शिया मस्जिद के पास हमला हुआ, जिसमें चार लोग मारे गए, जबकि 17 घायल हो गए।

करजई ने इन हमलों पर दु:ख जताते हुए कहा कि यह पहली बार है जब ऐसे महत्वपूर्ण धार्मिक दिवस पर अफगानिस्तान में इस तरह का खौफनाक हमला हुआ। अब तक किसी भी आतंकवादी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। तालिबान ने एक बयान जारी कर कहा है कि इस हमले के पीछे उसका हाथ नहीं है।

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें