फोटो गैलरी

Hindi Newsचीनी असंतुष्ट चेन को मिला अमेरिकी वीजा

चीनी असंतुष्ट चेन को मिला अमेरिकी वीजा

चीन के असंतुष्ट नेत्रहीन नेता चेन गुआंगचेंग और उनके परिवार को अमेरिकी वीजा मिलने का रास्ता साफ हो गया...

चीनी असंतुष्ट चेन को मिला अमेरिकी वीजा
Wed, 16 May 2012 12:34 PM
ऐप पर पढ़ें

चीन के असंतुष्ट नेत्रहीन नेता चेन गुआंगचेंग और उनके परिवार को अमेरिकी वीजा मिलने का रास्ता साफ हो गया है। विदेश विभाग की प्रवक्ता विक्टोरिया न्यूलैंड ने पत्रकारों को बताया कि चेन और उनके परिवार के लिए वीजा बनकर तैयार हो चुका है।
    
न्यूलैंड ने बताया कि अमेरिका की ओर से सारी प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है। जब वह और उनकी सरकार तैयार होंगे तो हम भी तैयार हैं। हम पिछले एक हफ्ते से चाह रहे हैं कि वह यहां आएं और अपनी पढ़ाई पूरी करें।
    
इससे पहले, फेलोशिप पर अमेरिका जाने की कोशिशों में लगे विद्रोही नेता चेन ने इस हफ्ते में दूसरी बार अमेरिकी सांसदों से बात की। अमेरिकी सांसदों से बातचीत में उन्होंने अपने और अपने परिवार पर चीनी अधिकारियों की ओर से किए गए अत्याचार के बारे में बताया।
    
पिछले महीने चीन में नजरबंदी से भाग कर अमेरिकी दूतावास में शरण लेने वाले 40 साल के चेन ने कल फोन पर कांग्रेस में हुई एक सुनवाई के दौरान अमेरिकी सांसदों को अपनी दास्तां बयां की।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें