फोटो गैलरी

Hindi Newsप्राचीन मठ से अष्टधातु की 10 मूर्तियां चोरी

प्राचीन मठ से अष्टधातु की 10 मूर्तियां चोरी

बिहार के भोजपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के एक प्राचीन मठ से गुरुवार की रात अष्टधातु की बनी 10 प्राचीन मूर्तियां चोरी हो...

प्राचीन मठ से अष्टधातु की 10 मूर्तियां चोरी
Fri, 02 Mar 2012 08:49 PM
ऐप पर पढ़ें

बिहार के भोजपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के एक प्राचीन मठ से गुरुवार की रात अष्टधातु की बनी 10 प्राचीन मूर्तियां चोरी हो गईं।

पुलिस के अनुसार बरिशवन मठ से राम, लक्ष्मण, सीता, हनुमान, और कृष्ण आदि की प्रतिमाएं चोरी हो गईं। सभी मूर्तियां अष्टधातु की बताई जाती हैं। पुलिस के अधिकारी के अनुसार एक मूर्ति के सर पर चांदी का बना मुकुट भी लगा था वह भी चोरी हो गया है।

ग्रामीणों के अनुसार मठ करीब 150 वर्ष पुराना है। इस मामले की प्राथमिकी दर्ज करा दी गई है तथा पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। गौरतलब है कि बरिशवन मठ के पुराने पुजारी की तीन दिन पहले मृत्यु हो चुकी थी।

उल्लेखनीय है कि तीन महीने के दौरान राज्य में करीब 25 से ज्यादा मंदिरों से अष्टधातु की 70 से ज्यादा मूर्तियां चोरी हो चुकी हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें