फोटो गैलरी

Hindi Newsबरसिंगसर परियोजना की बंद इकाई फिर शुरू होगी

बरसिंगसर परियोजना की बंद इकाई फिर शुरू होगी

बरसिंगसर स्थित निवेली लिग्नाइट कारपोरेशन की बंद पड़ी इकाई में अगले माह से बिजली का उत्पादन फिर से शुरू हो...

बरसिंगसर परियोजना की बंद इकाई फिर शुरू होगी
Sun, 19 Aug 2012 06:36 PM
ऐप पर पढ़ें

बरसिंगसर स्थित निवेली लिग्नाइट कारपोरेशन की बंद पड़ी इकाई में अगले माह से बिजली का उत्पादन फिर से शुरू हो जायेगा। बरसिंगसर स्थित निवेली लिग्नाइट के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक बी सुरेन्द्र मोहन ने बताया कि आने वाले समय में 750 मेगावाट के दो इकाइयां लगेंगी।

250 मेगावाट का एक संयंत्र हाडला-पलाना में तथा इतनी ही क्षमता का दूसरा संयंत्र बीठनोक में प्रस्तावित है। उन्होंने कहा कि बरसिंगसर परियोजना तय समय से तीन वर्ष देर से शुरू होगी। उन्होंने कहा कि उत्पादन भी तय मानदंडों के अनुरूप नहीं हो पा रहा है। पलाना में प्रस्तावित संयंत्र के लिए भूमि अधिग्रहण समस्या है तथा हाउला में लिग्नाइट की गुणवत्ता कम है। यहां पर इस परियोजना को पर्यावरणीय स्वीकति नहीं मिली है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें