फोटो गैलरी

Hindi Newsबजाज ऑटो को पहली तिमाही में 718 करोड़ का लाभ

बजाज ऑटो को पहली तिमाही में 718 करोड़ का लाभ

बजाज ऑटो लिमिटेड को 30 जून 2012 को समाप्त तिमाही के दौरान 718.39 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ। यह पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले थोड़ा ही अधिक...

बजाज ऑटो को पहली तिमाही में 718 करोड़ का लाभ
Wed, 18 Jul 2012 03:56 PM
ऐप पर पढ़ें

बजाज ऑटो लिमिटेड को 30 जून 2012 को समाप्त तिमाही के दौरान 718.39 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ। यह पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले थोड़ा ही अधिक है।

बजाज ऑटो ने एक बयान में कहा कि कंपनी को पिछले साल की समान अवधि में 711.06 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ था। कंपनी ने कहा कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के दौरान कुल आय 4,865.66 करोड़ रुपए रही, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 4,706.29 करोड़ रुपए थी।

समीक्षाधीन अवधि में वाहनों की बिक्री 10,78,971 इकाई रही, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह संख्या 10,92,815 इकाई थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें