फोटो गैलरी

Hindi Newsक्लार्क का शतक, ऑस्ट्रेलिया को 284 रनों की बढ़त

क्लार्क का शतक, ऑस्ट्रेलिया को 284 रनों की बढ़त

कप्तान माइकल क्लार्क, वॉटसन और मिशेल जॉनसन की उम्दा पारियों की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका के साथ जारी दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन गुरुवार को अपनी पहली पारी में आठ विकेट पर 440 रन बना...

क्लार्क का शतक, ऑस्ट्रेलिया को 284 रनों की बढ़त
Thu, 27 Dec 2012 04:26 PM
ऐप पर पढ़ें

कप्तान माइकल क्लार्क (106), शेन वॉटसन (83) और मिशेल जॉनसन (नाबाद 73) की उम्दा पारियों की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर श्रीलंका के साथ जारी दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन गुरुवार को अपनी पहली पारी में आठ विकेट पर 440 रन बना लिए।

दिन की समाप्ति तक जॉनसन 133 गेंदों पर छह चौके लगाकर नाबाद लौटे जबकि नेथन लियोन खाता खोले बगैर उनका साथ दे रहे हैं। श्रीलंका ने अपनी पहली पारी में 156 रन बनाए थे। इस लिहाज से ऑस्ट्रेलिया को 284 रनों की बढ़त मिल चुकी है।

ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन की समाप्ति तक तीन विकेट पर 150 रन बनाए थे। क्लार्क 20 और वॉटसन 13 रन पर नाबाद लौटे थे। क्लार्क ने वॉटसन के विकेट पर रहते शतक पूरा किया लेकिन वॉटसन चूक गए।

दोनों ने चौथे विकेट के लिए 194 रन जोड़े। क्लार्क ने अपनी 187 गेंदों की पारी में 14 चौके लगाए जबकि वॉटसन ने 198 गेंदों पर आठ चौके और एक छक्का लगाया।

माइकल हसी ने 34 रनों का योगदान दिया। मैथ्यू वेड (1) ने निराश किया लेकिन जानसन ने जोरदार पारी खेली। श्रीलंका की ओर से धम्मिका प्रसाद ने तीन विकेट लिए जबकि शमिंदा इरांगा को दो विकेट मिले।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें