फोटो गैलरी

Hindi Newsपूर्वोत्तर में भूंकप का झटका, कोई हताहत नहीं

पूर्वोत्तर में भूंकप का झटका, कोई हताहत नहीं

देश के पूर्वोत्तर क्षेत्र में आज मध्यम तीव्रता का भूंकप का झटका महसूस किया गया, हालांकि इसके कारण अभी तक जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।     क्षेत्रीय भूकंप सर्वेक्षण केंद्र...

पूर्वोत्तर में भूंकप का झटका, कोई हताहत नहीं
एजेंसीWed, 09 Jan 2013 11:40 AM
ऐप पर पढ़ें

देश के पूर्वोत्तर क्षेत्र में आज मध्यम तीव्रता का भूंकप का झटका महसूस किया गया, हालांकि इसके कारण अभी तक जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
   
क्षेत्रीय भूकंप सर्वेक्षण केंद्र के अधिकारियों ने कहा कि भूंकप आज सुबह सात बज कर 12 मिनट पर आया और रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 5.9 दर्ज की गई। इसका केंद्र भारत-म्यांमार सीमा पर पृथ्वी के तल में 89 किलोमीटर अंदर केंद्रित था।
   
उन्होंने कहा कि भूकंप का झटका कुछ सेकेंड तक क्षेत्र के सभी शहरों में महसूस किया गया। मिजोरम भूगर्भ और खनिज विभाग के संयुक्त निदेशक डॉक्टर एच लालेनमाविया ने कहा कि भूकंप का केंद्र नगालैण्ड का फेक जिला था।
   
उन्होंने कहा कि भूकंप के बारे में तकनीकी सूचना असम के जोरहट स्थित उत्तर पूर्व विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संस्थान के भूकंपीय केंद्र से प्राप्त हुई है। भूकंप का झटका इटानगर, गुवाहाटी, अगरतला, कोहिमा और इंफाल में महसूस किया गया। इंफाल से मिली खबर में कहा गया है कि भूकंप का झटका करीब एक मिनट तक महसूस किया गया।
   
पुलिस ने कहा कि भूकंप के कारण अभी तक क्षेत्र में जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है, लेकिन भयभीत लोग सुरक्षा की दृष्टि से सड़कों पर निकल आए थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें