फोटो गैलरी

Hindi Newsओमान को कड़ा सबक सिखाकर सेमीफाइनल में पहुंचा कोरिया

ओमान को कड़ा सबक सिखाकर सेमीफाइनल में पहुंचा कोरिया

मौजूदा चैंपियन दक्षिण कोरिया ने पहली बार एशिया कप हाकी टूर्नामेंट में भाग ले रहे ओमान को 10-0 से रौंदकर सेमीफाइनल में प्रवेश...

ओमान को कड़ा सबक सिखाकर सेमीफाइनल में पहुंचा कोरिया
Wed, 28 Aug 2013 09:04 PM
ऐप पर पढ़ें

मौजूदा चैंपियन दक्षिण कोरिया ने पहली बार एशिया कप हाकी टूर्नामेंट में भाग ले रहे ओमान को 10-0 से रौंदकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। कोरियाई टीम ने हालांकि धीमी शुरुआत की क्योंकि पहले हॉफ में उन्होंने केवल दो गोल किए। उसकी तरफ से ये गोल जांग जोंग हयून (15वें मिनट) और कांग मून कियोन (22वें मिनट) ने किए।
 
मध्यांतर के बाद हालांकि कोरियाई टीम ने गोल वर्षा करने में देर नहीं लगाई। यून सुंग हून ने 39वें और 40वें मिनट में लगातार दो गोल किए। जांग जोंग हयून ने 42वें मिनट में दूसरा पेनाल्टी कार्नर भी गोल में बदला जबकि इसके आठ मिनट बाद जुआंग मान जेई ने मैदानी गोल किया।

इसके बाद 51वें मिनट में ली जंग जुन ने गोल दागा। इसके बाद ओमान की तरफ से आत्मघाती गोल किया गया जिससे स्कोर 8-0 हो गया। कांग मून कियोन ने 62वें मिनट में एक और मैदानी गोल किया। मैच समाप्त होने से दो मिनट पहले जांग जोंग हयून ने अपना तीसरा पेनाल्टी कार्नर भी गोल में बदला।

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें