फोटो गैलरी

Hindi Newsलोकपाल पर चर्चा में संप्रग का नेतृत्व कर सकते हैं प्रणव

लोकपाल पर चर्चा में संप्रग का नेतृत्व कर सकते हैं प्रणव

केंद्र सरकार को कई बार संकटों से बचाने में अहम भूमिका निभाने वाले वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी मंगलवार को लोकसभा में लोकपाल विधेयक पर होने वाली चर्चा के दौरान संप्रग का नेतृत्व कर सकते...

लोकपाल पर चर्चा में संप्रग का नेतृत्व कर सकते हैं प्रणव
Mon, 26 Dec 2011 08:56 PM
ऐप पर पढ़ें

केंद्र सरकार को कई बार संकटों से बचाने में अहम भूमिका निभाने वाले वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी मंगलवार को लोकसभा में लोकपाल विधेयक पर होने वाली चर्चा के दौरान संप्रग का नेतृत्व कर सकते हैं।

सरकार के सूत्रों ने आज कहा कि लोकपाल की संयुक्त मसौदा समिति में सह़अध्यक्ष रहे मुखर्जी लोकपाल विधेयक पर आठ घंटे तक चलने वाली चर्चा में सरकार की ओर से पक्ष रख सकते हैं।

जब कार्मिक राज्य मंत्री वी नारायणसामी ने गत सप्ताह विधेयक पेश किया था तो मुखर्जी ने एक संक्षिप्त चर्चा के जवाब में इन आरोपों को दरकिनार कर दिया था कि सरकार अन्ना हजारे के दबाव में जल्दीबाजी में विधेयक ला रही है।

उन्होंने विपक्षी दलों से यह भी कहा था कि लोकपाल की पीठ में और खोजबीन समिति में अनुसूचित जाति़़जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, महिलाओं और अल्पसंख्यकों के लिए कम से कम 50 प्रतिशत आरक्षण होने के प्रावधान पर विचार करना न्यायपालिका का काम है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें