फोटो गैलरी

Hindi Newsभूकंप राहत में ईरान की मदद को तैयार है अमेरिका

भूकंप राहत में ईरान की मदद को तैयार है अमेरिका

अमेरिका ने ईरान में हाल ही में आए भूकम्प से हुए जान-माल के नुकसान पर गहरी संवेदनाएं जतायी हैं। व्हाइट हाउस ने कहा है कि वह भूकम्प राहत में ईरान की मदद करने के लिए तैयार...

भूकंप राहत में ईरान की मदद को तैयार है अमेरिका
Mon, 13 Aug 2012 12:05 PM
ऐप पर पढ़ें

अमेरिका ने ईरान में हाल ही में आए भूकम्प से हुए जान-माल के नुकसान पर गहरी संवेदनाएं जतायी हैं। व्हाइट हाउस ने कहा है कि वह भूकम्प राहत में ईरान की मदद करने के लिए तैयार है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जे कार्ने ने रविवार को कहा कि ईरान में आए विनाशकारी तूफान से हुए नुकसान के लिए अमेरिकी लोग ईरानी लोगों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।

उन्होंने कहा कि भूकम्प में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति हमारी संवेदनाएं हैं और हम जख्मियों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं।'' उन्होंने कहा, ''हम इस मुश्किल भरे समय में उनकी मदद करने के लिए तत्पर हैं।

ईरान में शनिवार को आए भूकम्प में कम से कम 300 लोग मारे गए और 2,600 से ज्यादा घायल हुए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें